छत्तीसगढ़ बलरामपुर जिले के वनवास काल के समय भगवान श्री राम और सीता का चरण चिन्ह एवं सीता स्नान की थी उस पानी का रंग....! हुकारी नाम का एक स्थान है, एक बार आवाज लगाने से कई बार आवाज सुनाई देता हैं... - Chhattisgarhkimunaadi.com

Breaking

Home Top Ad

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 9644565147,8889471190 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 9644565147,8889471190
हिंन्दी न्यूज |अंग्रेजी न्यूज|नौकरी|CGjobse.in|रायपुर|कोरोना|जशपुर|देेश-विदेश|राजनीतिक|हिंन्दी न्यूज |अंग्रेजी न्यूज|नौकरी|CGjobse.in|रायपुर|कोरोना|जशपुर|देेश-विदेश|राजनीतिक

सोमवार, 6 दिसंबर 2021

छत्तीसगढ़ बलरामपुर जिले के वनवास काल के समय भगवान श्री राम और सीता का चरण चिन्ह एवं सीता स्नान की थी उस पानी का रंग....! हुकारी नाम का एक स्थान है, एक बार आवाज लगाने से कई बार आवाज सुनाई देता हैं...

छत्तीसगढ़ बलरामपुर जिले में आने वाले वाड्रफनगर से लगभग 60 किलोमीटर के दूरी में रकस गंडा नामक एक स्थान है जिसका कई वेदों में उसी स्थान का लोगों ने माना  गया है यहां 1 जनवरी से 15 जनवरी तक जबरदस्त मेला का लगता है और हजारों लाखो की भीड़ उमड़ पड़ती है।

यह भी पढ़ें : नोवेल कोरोना वायरस के संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मीडिया बुलेटिन  5 दिसम्बर 2021

यहां देखने आने वाले से अनुरोध है की सावधानी से आए क्योंकि यह जगह घटनाएं होती रहती हैं जब कि स्थानीय लोगों से बात की कोशिश किए तत्पश्चात कुछ लोगों ने जानकारी बताएं  कई वर्ष पहले भगवान श्री राम एवं माता जानकी एवं साथ में लक्ष्मण हनुमान   के साथ वन में वनवास करते समय भ्रमण के दौरान चित्रकूट से गंगा नासिक गोदावरी गुजरते हुए उसी दौरान रेड़ नदी रकस गंडा जलप्रपात के नामों से क्षेत्रों के लोगों अंदाजा लगाया जा रहा है तत्पश्चात से लेकर आज तक उसी स्थान में काफी लोगों  इसी स्थल में लोगों देखने के लिए रोजाना आते हैं।

यह भी पढ़ें : पिकअप पलटने से 2 बच्चे सहित 11 लोग गम्भीर रूप से घायल 1की मौत.... छत्तीसगढ़ की घटना...

 वनवास काल के समय भगवान श्री रामचंद्र  एवं  सीता  का चरण चिन्ह एवं  सीता तलैया में सीता  स्नान की थी उस पानी का रंग गर्मी में मटमैला रहता है और बरसात में साफ होजाता है पूरे नदी का पानी जब लाल होता है  उस कुंड में स्नान करने से मोक्ष को प्राप्त होते हैं ।

यह भी पढ़ें : दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को घोषणा...!  18 साल से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को प्रति माह 1,000 रुपये मिलेगा    

स्थानीय ग्रामीणों को जानकारी मिलने के अनुसार  लोगों कहना है कि वहां पर कुछ लोगों का अवशेष अभी भी दिखाई देता है उनका पांव जहां बैठे थे वहां उसी स्थान पर  कुछ अवशेष भी दिखाई देते है रकस गंडा जलप्रपात एक मनुष्य राक्षस नुमा बहुत विशाल गहरा दिखाई देता है जिससे उनकी गहराई पता करने के लिए कई लोगों ने नाप  चुके हैं फिलहाल उसकी  गहराई तक नापी नहीं गई है यहां हुकारी नाम का एक स्थान है जिसमें एक बार आवाज लगाने से कई बार आवाज सुनाई देता है 

बलरामपुर ब्यूरो अर्जुन प्रसाद गुप्ता

यह भी पढ़ें : CG कंप्यूटेशनल मॉडलिंग सॉफ्टवेयर के जरिए कोरोना  वायरस पर 15 दवाइयों को लेकर बताया है .....! सभी के परिणाम उत्साहवर्धक होने की बात


"
"