शहडोल। बुधवार की दोपहर एक ऐसी खबर सामने आई जिसने पूरे देश को हिला दिया. क्योंकि तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार की दोपहर सेना का Mi-17V5 हेलिकॉप्टर क्रैश, जिसमें CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका सहित 14 ऑफिशियल्स सवार थे. न्यूज एजेंसी एनएआई के मुताबिक इस घटना में करीब 13 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका के भी शामिल होने की जानकारी है. जबकि वायु सेना की तरफ से जनरल बिपिन रावत की मौत की भी पुष्टि कर दी गई है. इस घटना के बाद मध्य प्रदेश के शहडोल में भी सब स्तब्ध क्योंकि जनरल बिपिन रावत शहडोल के दामाद थे.
MP के दामाद थे CDS बिपिन रावत......
दरअसल, बिपिन रावत मध्य प्रदेश के दामाद थे, शहडोल जिले की सोहागपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक कुंवर मृगेंद्र सिंह की बेटी हैं मधुलिका रावत से उनकी शादी हुई थी. विंध्य रीवा रियासत में सोहागपुर के इलाकेदार थे कुंवर मृगेंद्र सिंह. सीडीएस बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत का घर शहडोल के सोहागपुर में है, जहां पर उनका परिवार घटना की जानकारी के बाद स्तब्ध है, पत्नी मधुलिका अंतिम बार 2012 में एक शादी समारोह में शामिल होने सोहागपुर के गढ़ी पहुंची थी. उनकी दो बेटियो का नाम कृतिका और तारिणी है.
घटना के संबंध में उनके चचेरे भाई विश्ववर्धन सिंह ने बताया कि कहा कि जो भी खबर मिली है, वह मीडिया के माध्यम से ही मिली है. उन्होंने कहा कि दुआ करते है कि सब ठीक रहे, फिलहाल परिवार के सभी लोग दिल्ली निकल रहे हैं.
मंगलवार को ही हुई थी बात...........
जनरल बिपिन रावत की पत्नी के परिवार वालों का कहना है कि मधुलिका से उनकी मंगलवार को ही सोहागपुर हाउस में बात हुई है. उन्होंने बताया था कि वे 8 तारीख तक बाहर रहेंगी. हेलीकॉप्टर हादसे की खबर सुनकर उनके भाई कुंअर यशवर्धन सिंह समेत पूरा परिवार चिंतित है. सीडीएस बिपिन रावत की दो बेटियां हैं बड़ी बेटी कृतिका रावत की शादी मुंबई में हुई है जबकि छोटी बेटी तारिणी रावत अभी पढ़ रही हैं. इस घटना के बाद पूरे सुहागपुर में भी शोक की लहर है.