पत्थलगांव :- कोरेना गाइड लाइन का पालन करते हुए ग्रामीण इलाकों में गणेशउत्सव सादगी पूर्ण मनाया जा रहा है। जिले कलेक्टर के निर्देश पर पंडालों में सभी नियमो का पालन ग्रामीण जन कर रहे है। पत्थलगांव समीप आमाकानी में गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। यहां समिति अध्यक्ष घनस्याम सिदार एवं उपाध्यक्ष अशोक यादव द्वारा कोरेना गाइड लाइन का पालन कराते हुए गणेश पूजा करवा जा रहा है। गणेशउत्सव में पूरा गांव भक्तिमय हो गया है। शोसल डिस्टेंस से भगवान की आरती कराई जा रहा है।
मंगलवार, 14 सितंबर 2021

आमाकानी में धूमधाम से मनाया जा रहा है गणेश उत्सव
Tags
# जशपुर
Share This

About Jhaskritan yadav
जशपुर
टैग्स:
जशपुर