पत्थलगांव में 21 पशु धन जप्त 1 आरोपी पकड़ाया बाकी हुए रफूचक्कर... पढ़िए पूरी खबर - Chhattisgarhkimunaadi.com

Breaking

Home Top Ad

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 9644565147,8889471190 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 9644565147,8889471190
हिंन्दी न्यूज |अंग्रेजी न्यूज|नौकरी|CGjobse.in|रायपुर|कोरोना|जशपुर|देेश-विदेश|राजनीतिक|हिंन्दी न्यूज |अंग्रेजी न्यूज|नौकरी|CGjobse.in|रायपुर|कोरोना|जशपुर|देेश-विदेश|राजनीतिक

सोमवार, 13 सितंबर 2021

पत्थलगांव में 21 पशु धन जप्त 1 आरोपी पकड़ाया बाकी हुए रफूचक्कर... पढ़िए पूरी खबर



पत्थलगांव जशपुर सहित पत्थलगांव में आये दिन मवेशी तस्करी को लेकर खबरो की सुर्खियों पर बनी गौधन की तस्करी आज    क्षेत्र में युवाओं के सहयोग बेजुबान पशुओ को बूचड़खाने  ले जाए जा रहे 21 मवेशियों को पकड़कर ग्राम सुरेशपुर के गौठान पर देखभाल सेवा के लिये ले जाया गया है।

इस दौरान साथ ही  1 आरोपी को भी पुलिस ने अपने हिरासत में लिया है ।

बता दें कि  भारत देश भर राज्यो में जहां गाय, बछड़ा, बैल, और भैंस को काटने को लेकर एक प्रभावी कानून की आवश्यकता होनी चाहिए।  गौ-हत्या पर पूरी तरह आंशिक रोक लगी जानी चाहिए.. 


लेकिन लगातार क्षेत्र में हो रही गोधन की तस्करी की खबर आए दिन पत्थलगांव पुलिस व छग शासन गौ सेवा आयोग के सदस्य शेखर त्रिपाठी को मिल रही थी।।

जिसमें क्षेत्र के गांव गांव के कई दलालों की संलिप्तता की बात भी सामने आ रही थी। 


 इस दौरान आज पत्थलगांव के युवा नितेश सिंघल ने देखा और बताया कि बड़ी संख्या में बूढ़े, घायल,गर्भवती एवं छोटे -छोटे बछड़ो को हांकते हुए कुछ लोग ले जा रहे थे जो पूर्णतः अपराध है । 


इस दौरान उनके पीछे कुछ लोग बाइक पर चल रहे थे जैसे ही नितेश सिंघल ने उनसे पूछा कि ऐसे पशुओं को कहां और क्यों लेके जा रहे हो।  तो 1 व्यक्ति बाइक छोड़कर फरार  हो गया।।

और फिर पशुओं को हांकने वाले भी भागने को व्याकुल थे।  ऐसे में नितेश सिंघल ने अपने साथी    बबलू तिवारी और युवा रामकिशन  को इसकी जानकारी दी तो वे भी तत्काल गौधन बचाने को पहुंचे ।। इस दौरान सभी पशुओं को हांकने वाले उन्हें देखकर भागने लगे । जिसमें की एक व्यक्ति पकड़ाया जिसके बाद युवाओं ने गोधन को पूरन तलाब के समीप रखा हुआ था । जिसके बाद युवाओ ने गौ सेवा आयोग के सदस्य श्री शेखर त्रिपाठी को जानकारी दी।।


 छग शासन गौ सेवा सदस्य श्री त्रिपाठी ने इस बात की जानकरी जशपुर पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल को दी। पत्थलगांव पुलिस की निगरानी पर सभी पशुओ को जप्त करते हुए गौठान ले जाया गया है।इस मामले की सूचना के प्राप्त होने पर पशुधन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने सभी पशुओं का मेडिकल भी किया है । सभी पशुओ के चारे आदि की व्यवस्था भी कर रहे हैं।

पुलिस ने कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है वहीं गिरफ्त में आए 1 आरोपी ने बताया कि हमारा सिर्फ हांकने का काम है हम बस इन्हें आगे पहुंचाने का जिम्मा लेते हैं। जो सभी गोविंदपुर झारखंड के हैं जिनके नाम भी सामने आए सुंदरू,उरसिम,सकील,दडगाओं,फुस्तर,अनीश,लालखाव जारुल,शाहिद,सबदर के रूप में नाम सामने आए हैं ।


आयोग के सदस्य शेखर त्रिपाठी ने कहा कि हिन्दू धर्मो  मे गौ माता का दर्जा भगवान से भी ऊंचा है फिर भी तस्कर इनकी तस्करी से बाज नही आ रहे हैं।

 जिसमें जशपुर जिला का नाम ऐसी तस्करी में सबसे आगे है साथ ही उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है की क्षेत्र में ऐसी घटनाएं हो रही और ऐसे मामलों पर आयोग गंभीर है जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी उन्होंने कहा है कि लगातार अब वे खुद ऐसे मामलों पर और अधिक कड़ाई से सक्रिय रहेंगे। 

 उन्होंने कहा कि पुलिस को भी इन मामलों पर ध्यान देना चाहिए।। अक्सर ऐसा देखा गया है कि पुलिस की सहायता पूरी तरह से नही मिल पाती है।  जिसके लिए उन्होंने कहा कि मामले को अब माननीय आयोग के समक्ष पेश किया जाएगा।


वहीं पकड़ाए आरोपी के हिसाब से यह तो तय हो गया कि पत्थलगांव के तिलडेगा,आमाकानी, गाला , जोराडोल, क्षेत्रों में ट्रक लोड होने की खबर जो आए दिन मिलती है। और युवाओं के पहुंचने से पहले ट्रक भाग जाती है । कहीं न कहीं इसमें एक बड़ा खेल है जिसमें गांव के दलाल युवकों की एक बड़ी टीम बताई जाती है।जो तस्करों को ऐसे अपराध कराने में सहायता करती है


हालांकि पकड़ाए आरोपी ने इसमें शामिल झारखंड के 8 से 9 लोगों का नाम भी बताया है अब देखना होगा कि कितने विस्तार से पुलिस मामले में कार्रवाई करती है जो देखने वाली बात होगी मामले को जशपुर पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने अपने संज्ञान पर रखते हुए थाने को कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए हैं।

"
"