रिपोर्ट रवि गोस्वामी सीतापुर
एकल अभियान के तहत संच बतौली के अंतर्गत एकल विद्यालय के आचार्यों व दीदी का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन शिशु मंदिर में किया गया ।
एंकर सरगुजा- बतौली में माँ सरस्वती एवँ भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर वंदना करने के बाद अतिथियों का तिलक लगाकर सम्मान किया गया।श्री भगवान दास बंसल ,श्री विनोद अग्रवाल ,श्री जलजीत सिंह ,श्री सुदामा राम गुप्त एवँ श्री देवनाथ जी ,श्रीमती संतोष व श्रीमती अनीता अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।एकल विद्यालय में ग्राम के निर्धन ,साधन विहीन ,वनवासी जनजाति समूह के वंचित भैया बहनों को आचार्यों द्वारा संस्कार युक्त शिक्षा समर्पित भाव से ,समाज सेवा के रूप में दिया जाता है ।जिसके फलस्वरूप अंचल एवँ भाग समिति के सेवाभावी लोगो के द्वारा गुरुमहोत्सव के रूप में उनके परिजनों के साथ सम्मानित कर एक एक पौधा लगाने हेतु भेंट स्वरूप दिया जाता है।बतौली संच के आचार्यों को अतिथियों एवँ श्रीमती शशि मित्तल ,ममता गुप्ता ,सावित्री गर्ग सुषमा गुप्ता ,दुर्गा चौरसिया, सावित्री गुप्ता ,राधा सोनी ,गुलाब गोयल, रोशनलाल गुप्त ,अमरनाथ चौबे ,हवरी दास ,छवि पैकरा एवँ विष्णु गुप्त जी के द्वारा वस्त्र और तुलसी का पौधा भेंटकर किया गया।
कार्यक्रम का संचालन विष्णु गुप्त द्वारा करते हुए गुरु वंदना ,भारत माता की आरती की गई।