लोदाम में किसान की आत्महत्या को लेकर ठेकेदार से मिले जशपुर जनपद उपाध्यक्ष राजकपूर भगत,, जल्द से जल्द ठीक करवाए नाली वरना किसानों के साथ रोड़ में देना पड़ेगा....,
जशपुर ,,,,शिवालय रोड़ ठेकेदार की बड़ी लाफरवाही से अपनी खेत में खेती न कर पाने को लेकर परेशान किसान लाल देव राम ने आत्म हत्या कर लिया,,जिससे जशपुर की राजनीति गर्म हो गई,, जशपुर के जनपद उपाध्यक्ष राजकपूर भगत ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर संवेदना वयक्त की,,और कहा की चिंता करने की जरूरत नहीं है, लाला देव के बेटे की सारी जिम्मेदारी उठाने की बात कही,,और कहा की इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी कांग्रेस के विधायक को यहां आने का समय न मिलना गंभीर सवालों को जन्म देती है,, रोड़ के ठेकेदार को सामने बुला कर वस्तु स्थिति को दिखाते हुए जल्द से जल्द ठीक करने को बोला,, और आपके वजह से किसान खेती नही कर पाते है तो उनकी भारपाई करने को भी तैयार रहने की बात कही, आपको बता दे की दो दिन पहले। लोदाम, जशपुर मे आज एक हृदयविदारक घटना घटी। लाल देव राम नामक एक वृद्ध किसान भाई अपने खेत मे पानी जमने के कारण खेती नहीं कर पा रहा था इसके कारण वह आत्महत्या करने पर मजबूर हो गया। सड़क निर्माण कंपनी के गलत नाली निर्माण से ऐसा हुआ। किसान भाई ने कई बार जिला प्रशासन के आगे गुहार लगाई पर कारवाई तो दूर जाँच तक करने कोई नहीं आया।
यह बेहद शर्मनाक एवं निंदनीय है!!!