लैलूंगा क्षेत्र के गहनाझरिया ग्राम वासियों का मांग बहुत पुरानी थी....भूपेश बघेल को विकास कार्यों के लिए ज्ञापन सौंपा गया था, जिस का भूमि पूजन भी हुआ था, कोरोना के वजह से निर्माण कार्य रुका हुआ था, जिसका निर्माण कार्य के लिए क्षेत्र पदाधिकारी उपस्थित थे... पढ़िए पूरी खबर.... - Chhattisgarhkimunaadi.com

Breaking

Home Top Ad

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 9644565147,8889471190 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 9644565147,8889471190
हिंन्दी न्यूज |अंग्रेजी न्यूज|नौकरी|CGjobse.in|रायपुर|कोरोना|जशपुर|देेश-विदेश|राजनीतिक|हिंन्दी न्यूज |अंग्रेजी न्यूज|नौकरी|CGjobse.in|रायपुर|कोरोना|जशपुर|देेश-विदेश|राजनीतिक

सोमवार, 5 जुलाई 2021

लैलूंगा क्षेत्र के गहनाझरिया ग्राम वासियों का मांग बहुत पुरानी थी....भूपेश बघेल को विकास कार्यों के लिए ज्ञापन सौंपा गया था, जिस का भूमि पूजन भी हुआ था, कोरोना के वजह से निर्माण कार्य रुका हुआ था, जिसका निर्माण कार्य के लिए क्षेत्र पदाधिकारी उपस्थित थे... पढ़िए पूरी खबर....

रायगढ़ जिले लेलूंगा विकासखंड ग्राम पंचायत गहनाझरिया  मोहल्ला बरखोरिया, भैंसबुड़ी,सुकवांस, छापरपानी को अलग अलग राजस्व ग्राम के लिए ग्रामवासीयों की बहुत पुरानी मांग थी । बहुत ज्यादा आबादी और क्षेत्रफल बड़ा होने से शासन के योजनाओं का पुरा लाभ जनता को नहीं मिल पाता है। 

दिनांक 01/02/2021 को मान. भुपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ शासन के रायगढ़ दौरे में सरपंच एवं राजस्व ग्राम निर्माण समिति गहनाझरिया के पदाधिकारी सदस्यों ने मुख्यमंत्री जी से राजस्व ग्राम निर्माण, हाईस्कूल भवन निर्माण तथा अन्य विकास कार्यों के लिए ज्ञापन सौंपा गया था। 

मान. बघेल जी के आशिर्वाद एवं मार्गदर्शन से दिनांक 10/02/2021 को ग्राम पंचायत गहनाझरिया के आश्रित मोहल्ला को राजस्व ग्राम हेतु भुमिपूजन मान. श्री चक्रधर सिंह सिदार विधायक लैलूंगा, मान. कलेक्टर कुरवंशी साहब जी, मान. यशोमती सिदार जी महिला एवं बाल कल्याण समिति जिला पंचायत रायगढ़, मान. श्रीमती किरण पैंकरा जी अध्यक्ष जनपद पंचायत लैलूंगा, श्री लखन लाल सार्थी जी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत लैलूंगा, श्री ठण्डाराम बेहरा जी अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी लैलूंगा, मान.सुमित्रा माझी जी जनपद सदस्य लैलूंगा, मान.जशोमती गजानंद पैंकरा सरपंच ग्राम पंचायत गहनाझरिया, मान. मालती खगेश्वर यादव उप-सरपंच ग्राम पंचायत गहनाझरिया, मान.त्रिलोचन बेहरा,मान. किरण कुमार बेहरा अध्यक्ष राजस्व ग्राम निर्माण समिति गहनाझरिया, मान. अन्तो कुमार यादव मान.अघनसाय नागराज उपाध्यक्ष रा.ग्रा.नि.समिति गहनाझरिया समस्त पंचगण, समिति के सदस्य गण और समस्त ग्रामवासीयों ग्राम पंचायत गहनाझरिया के प्रयास, मार्गदर्शन एवं गरिमामयी उपस्थित में दिनांक 10/02/2021को राजस्व ग्राम निर्माण, मा.शाला भवन निर्माण भैंसबुडी और छज्जा वाला दो मंच निर्माण का (भुमिपूजन)शिलान्यास तथा घटगांव से सरडेगा तक डमरी रोड और हाई स्कूल गहनाझरिया भवन निर्माण की घोषणा किया गया था। 

तत्पश्चात् गठित रिन्यू टिम (आर.आई.पटवारी)रा.ग्रा.नि. समिति, तथा ग्रामवासीयों के सहयोग से मोहल्ला सुकवांस,छापरपानी, गहनाझरिया, बरखोरिया, भैंसबुड़ी का सिमांकन किया गया। इसी बीच में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से कार्य में व्यवधान आ गया था।इस पूनीत कार्य के लिए माननीय श्री चक्रधर सिंह सिदार जी ने हमेशा अधिकारियों से चर्चा करते रहते हैं।

 सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए..

आज दिनांक 05/07 /2021 दिन सोमवार को ग्राम पं. गहनाझरिया स्थान सती मंदिर प्रांगण में ग्राम पं. गहनाझरिया से प्रस्तावित ग्राम गहनाझरिया, भैंसबुड़ी, सुखवास, छापरपानी,बरखोरिया का विभाजन कार्य के प्रगति के बारे में समीक्षा बैठक ग्राम वासियों रेन्यु टीम के साथ रखा गया जिसमें ग्राम विभाजन हेतु सभी ग्रामीणों का नक्शा एवं प्रस्तावित सभी ग्रामों में शामिल खसरा का कार्य पूर्ण हो चुका है। वर्तमान में प्रस्तावित ग्राम के शामिल  खसरों का भौतिक सत्यापन का कार्य प्रगति पर है ।सर्वसहमती से यह निर्णय लिया गया की प्रस्तावित ग्राम में सार्वजनिक प्रयोजन हेतु सुरक्षित खसरों का चिन्हांकन कर आरक्षित किया गया प्रस्तावित सभी भूस्वामी के अभिलेख सत्यापन हेतु प्रतिदिन 50 भूस्वामी के अभिलेख मिलान हेतु पटवारी हल्का नंबर 36 के कार्यालय पर अपने ऋण पुस्तिका आधार कार्ड मोबाइल नंबर के साथ भुमिस्वामी या उसके वारिस उपस्थित होने हेतु सुनिश्चित किया गया । फौत के लिए एक फार्म,सभी वारीसों का आधार कार्ड एवं पट्टा का फोटो कापी, चालु मो.नं.। फार्म में क्रमशः 1. वार्ड मेम्बर 2. कोटवार 3. पटवारी का हस्ताक्षर करवाना है।

  • समय सुबह 7:00 बजे से 10:30 तक 
  • बरखोरिया, भैंसबुड़ी, गहनाझरिया
  •  शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक सुखवास छापरपानी
  • बान्दु बजार के पास चौहान गुरूजी के घर पर...जाना है।

समस्त पंचगण क्रमशः अपने अपने वार्ड से एक गांव से 10 भुस्वामी को ही पटवारी के पास समय पर पहुंचेंगे। समिति के समस्त (कार्यकर्ता) पदाधिकारी एवं सदस्य इनका सहयोग कर इस कार्य को सफल बनाएं...।

इस बैठक में उपस्थित श्री रोहित कुमार पटेल पटवारी हल्का नंबर 36, जशोमति गजानंद पैकरा सरपंच ग्राम पंचायत कहना झरिया, सुमित्रा माझी बी.डी.सी. जनपद पंचायत लैलूंगा, बुद्धेश्वर पटेल सचिव ग्राम पंचायत कहना झरिया,किरण कुमार बेहरा, अनतो कुमार यादव, गजानंद पैकरा, देवेंद्र यादव, खगेश्वर यादव उपसरपंच, निहरसाय नाग, सुरेश चौहान, राजू चौहान वार्ड पंच, साधराम केकेट्टा, बालकराम लकडा वार्ड पंच, सुंदर भगत वार्ड पंच, तेजू प्रसाद गोस्वामी वार्ड पंच, आनंद सागर वार्ड पंच, संदीप नाग वार्ड पंच, दिलीप नाग वार्ड पंच, छन्दू राम वार्ड पंच, जगसायलकड़ा, मोहरसाय माझी, किसानु, रामपुकार सिदार, पोलूशन अकड़ा, शोभन एक्का, सुंदर खलखो, सुखदेव भगत, रामप्रसाद गिरी, समिल किस्पोट्टा, चंद्र यादव, रामकुंवर तिर्की, सालिक गोस्वामी, जयपाल एक्का, अधीन से नाग, सुखसाय, मनीराम नाग वार्ड पंच, शोले राम नाग वार्ड पंच बैठक में उपस्थित रहे...।


श्री अन्तो कुमार यादव

उपाध्यक्ष

राजस्व ग्राम निर्माण समिति गहनाझरिया

"
"