छत्तीसगढ़ धमतरी
धमतरी- कोरोना के संक्रमण को देखते संस्थाये शासन की सहयोग के लिए आगे आ रही है, पिछले 2 वर्षों कोविड -19 से काफी लोग परिवार प्रभावित हुए है, दूसरे लहर में देखा गया कि ऑक्सीजन कमी के कारणों से जनसमुदाय का भारी नुकसान हुआ है। इसको ध्यान में रखकर प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन ने पिरामल स्वास्थ एवं मैनेजमेंट रिसर्च इंस्टिट्यूट की सहायता 10 ऑक्सीजन काँसेण्टेटर निःशुल्क दिया गया। प्रथम छत्तीसगढ़ यूथनेट कार्यक्रम प्रमुख दिनेश बोरसे ने बताया कि दूसरे लहर में हुए नुकसान तथा तीसरे लहर के संभावनाओं को ध्यान में रखकर पिरामल डोनर ने 10 ऑक्सीजन काँसेण्टेटर धमतरी जिला प्रशासन , स्वास्थ विभाग को प्रदान किया गया।
ऑक्सीजन काँसेण्टेटर वितरण धमतरी कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा की उपस्थिति में सौपा किया गया, इस अवसर पर स्वास्थ अधिकारी डी के तुर्रे, एस पी गोस्वामी तथा प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से उड़ीसा तथा छत्तीसगढ़ यूथनेट कार्यक्रम प्रमुख दिनेश बोरसे उपस्थित रहे।