जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र में युवती का अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है।जिसमें कुनकुरी पुलिस ने आरोपी तौसीफ आलम के विरुद्ध धारा 294,384,506,509, भादवि, 67 आई टी एक्ट पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
कुनकुरी थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि दिनांक 8/06/2021 को पीड़िता थाना कुनकुरी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि पीड़िता के पूर्व परिचित युवक तौसीफ आलम निवासी घटमूंडा थाना कुनकुरी के द्वारा पीड़िता के अश्लील फोटो एवं वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था।
प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर बालाजी राव के दिशा-निर्देशन, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर सुश्री उनैजा खातून अंसारी , एसडीओपी कुनकुरी मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में निरीक्षक ओपी ध्रुव, थाना प्रभारी कुनकुरी भास्कर शर्मा, एएस आई मानेश्वर साहनी,आरक्षक प्रमोद की आरोपी के गिरफ्तारी में अहम भूमिका रही।