जशपुरनगर 10 जून 2021

मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल के द्वारा 14 जून  2021 को जषपुर जिले में विकास कार्याें का लोकार्पण एंव षिलान्यास वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से किया जाएगा। कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने उक्त कार्यक्रम को सफलता पूर्वक क्रियान्वयन हेतु कर्त्तव्य निर्वहन के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।
जिसके अंतर्गत विकास कार्याें की सूची का सभी विभागों से लेक एकजईकरण, प्रेजेंटेंषन, स्व.सहायता समूह  से वार्तालाप के लिए सीइओ जिला पंचायत श्री के.एसमण्डावी, एसडीएम  सुश्री आकंाक्षा त्रिपाठी,  एवं एनआरएलएम के  डी.एमएम श्री विजय शरण प्रसाद की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार वीडियो, कैमरा एलईडी की व्यवस्था के लिए एसडीएम सुश्री ज्योति बबली बैरागी व ई-जिला प्रबंधक श्री नीलांकर बासु,  आंत्रण, मंत्र एंव स्वागत द्वार की साज-सज्जा, राज्य से लिंग प्राप्त कर शेयर करना, मिनिट टू मिनिट  कार्यक्रम तैयार करने के लिए अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, एसडीएम पत्थलगांव श्री योगेन्द्र श्रीवास व ई-जिला प्रबंधक श्री नीलांकर  बासु , स्वलपाहार एवं भोजन की व्यवस्था के लिए डिप्टी कलेक्टर व खाद्य अधिकारी श्री श्री आर.एन.पाण्डेय, षिलान्यास, लोकार्पण पत्थर बनवाकर व्यवस्थित ढंग से कार्यक्रम स्थल में सजाना, रिमार्ट के माध्यम से परदा हटाने के लिए लोकनिर्माण विभाग जषपुर श्री प्रमोद कुमार गुप्ता, फूलमाला  एवं गमलों की व्यवस्था  के लिए श्री एस.के. पैंकरा तथा कार्यक्रम संचालन  के लिए श्री एम.जेड.यू सिद्दीकी की ड्यूटी लगाई गई है