जशपुरनगर - कांग्रेस के परिवर्तन यात्रा के दौरान झीरम घाटी के पास काफ़िले में नक्सलियों द्वारा कायराना व बर्बरता पूर्वक हमले में 11 दिन बाद जिंदगी और मौत के बीच सँघर्ष करते हुए शहीद हुए कांग्रेस के वरिष्ठ व दिग्गज नेता स्व श्री विद्या चरण शुक्ल जी की पुण्यथिति फरसाबहार ब्लॉक के विधायक कार्यालय में आज दिनांक 11.06.2021 को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी फरसाबहार (ग्रामीण) द्वारा मनाई गई।ज्ञात हो कि 2013 में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा परिवर्तन यात्रा काफ़िले के दौरान झीरम घाटी के समीप नक्सलियों द्वारा घा लगाकर किये गए हमले में छत्तीसगढ़ प्रदेश के कई बड़े नेता व जवान शहीद हुए थे जिनमें श्री विद्याचरण शुक्ल जी भी घायल हुए व 11 दिनों तक ज़िन्दगी और मौत के बीच संघर्ष करते आज ही के दिन शहीद हुए जिन्हें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी फरसाबहार के द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित कर भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।