रिपोर्टर-सुरेश यादव
जांजगीर चाम्पा--चाम्पा के समीपस्थ ग्राम कोसमन्दा में फंदाहि पारा नवीन स्कूल के पास स्वः छतराम की स्मृति में उनकी पत्नी ललिता बाई कश्यप, पुत्र गजाधर कश्यप, पुत्र गजानंद कश्यप,पुत्र सतानंद कश्यप द्वारा शुक्रवार को किया गया।इसके मुहल्ला व गाँव वालों की सहयोग से कलश यात्रा निकाल कर बंधवा तालाब से जल भरकर माँ मड़वारानी दाई की स्थापना किया गया।प्रथम वर्ष नवरात्रि पर तीन दिनों की विशेष पूजा पश्चात हर वर्ष नवरात्रि पर ज्योति जलाया जायेगा।