च्वाईस सेंटर सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों व जिला चिकित्सालय में बनाया जा रहा आयुष्मान कार्ड
जशपुर कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारियों का आपके द्वार आयुष्मान 3.0 के तहत छूटे हुए हितग्राहियों का मोबाईल एप्प के माध्यम से पंजीयन करने हेतु प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री रंजीत टोप्पो, जिला परियोजना समन्वयक श्री शिशिर परमार, समस्त बीएमओ, बीपीएम सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
सीएमएचओ श्री टोप्पो ने जिलेवासियों से आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु अपील की है। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों का अब तक आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। वे अपने नजदीकी च्वाईस सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला अस्पताल में जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से प्रति वर्ष प्रति परिवार पात्रता अनुसार 50 हजार से 5 लाख राशि तक का मुफ्त उपचार का पंजीकृत चिन्हाकित चिकित्सालय में किया जाता है। सीएमएचओ ने जन सामान्य से योजना का लाभ लेने का आग्रह किया है।