सरस्वती शिशु मंदिर कोसमंदा के भैया बहनों का जिला स्तरीय खेलकूद एवं बौद्धिक प्रतियोगिता में हुआ चयन - Chhattisgarhkimunaadi.com

Breaking

Home Top Ad

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 9644565147,8889471190 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 9644565147,8889471190
हिंन्दी न्यूज |अंग्रेजी न्यूज|नौकरी|CGjobse.in|रायपुर|कोरोना|जशपुर|देेश-विदेश|राजनीतिक|हिंन्दी न्यूज |अंग्रेजी न्यूज|नौकरी|CGjobse.in|रायपुर|कोरोना|जशपुर|देेश-विदेश|राजनीतिक

सोमवार, 29 अगस्त 2022

सरस्वती शिशु मंदिर कोसमंदा के भैया बहनों का जिला स्तरीय खेलकूद एवं बौद्धिक प्रतियोगिता में हुआ चयन



रिपोटर-सुरेश कुमार यादव

 जांजगीर चाम्पा---दो दिवसीय संकुल स्तरीय खेलकूद एवं बौद्धिक प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर उत्तर माध्यमिक विद्यालय लखाली में संपन्न हुआ जिसके उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रहे माननीय श्री गोपी कुमार सिंह ठाकुर जी (सेवानिवृत्त डी एफ ओ विभाग) विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे माननीय देव प्रसाद तिवारी जी (जिला सचिव सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति जिला जांजगीर चांपा) माननीय श्री चेतन दास महंत जी ( भाजपा मंडल अध्यक्ष बम्हनीडीह) माननीय श्री संतोष कुमार चंद्रा जी (सरपंच ग्राम पंचायत लखाली) कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माननीय श्री यज्ञनारायण तिवारी जी (व्यवस्थापक सरस्वती शिशु मंदिर लखाली) एवं कार्यक्रम का समापन समारोह  के मुख्य अतिथि रहे माननीय श्री केशव चंद्र जी ( विधायक विधानसभा क्षेत्र जैजैपुर) विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे माननीय श्री पुरंदर कश्यप जी (प्रांतीय सचिव सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति छत्तीसगढ़) माननीय श्री गगन जयपुरिया जी (जिला पंचायत सदस्य बम्हनीडीह) माननीय संतोष कुमार चंद्रा जी (सरपंच ग्राम पंचायत लखाली ) अध्यक्षता श्री यज्ञ नारायण तिवारी जी (व्यवस्थापक) संकुल स्तरीय खेलकूद एवं बौद्धिक समारोह में कोसमंदा  विद्यालय से कुल 18 भैया - बहनों ने भाग लिया तरुण दास वैष्णव , खुशबू कौशिक , कुलदीप बरेठ , अक्षय  सूर्यवंशी ने स्थान प्राप्त किया  जिसमें से तरुण दास वैष्णव एवं खुशबू का चयन जिला स्तरीय खेलकूद एवं बौद्धिक प्रतियोगिता में हुआ है इस समारोह में 100 मीटर दौड़ , 200 मीटर दौड़ , ऊंची कूद , लंबी कूद , गोला फेक तवा फेक, खो-खो, कबड्डी,  एवं बौद्धिक में चित्रकला, गीत पाठ ,गीत , कविता , एकल अभिनय आदि विधाओं  में  9 विद्यालय से 187 भैया , एवं 185 बहन व 78 संरक्षक आचार्य- आचार्या सम्मिलित हुए । कार्यक्रम में सभी भैया बहनों ने उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़कर के भाग लिया। इस समारोह में सहायक जिला समन्वयक माननीय श्री नवल किशोर तिवारी जी,  संकुल प्रमुख श्री अनूप कुमार शर्मा  , श्री दुबे , श्री हीरा राम सूर्यवंशी  , श्री हरनारायण शर्मा , श्री बद्री प्रसाद कंवर, श्रीमती रामेश्वरी कर्ष सभी प्रधानाचार्य बंधु भगिनी एवं विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।

"
"