जन्माष्टमी पर यादवो ने निकाली विशाल बाइक रैली
जांजगीर चाम्पा-श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर यादव समाज जांजगीर चाम्पा द्वारा विशाल बाइक रैली 18 अगस्त गांधी भवन चाम्पा से निकाली गई जो कि बरपाली चौक से तहसील चौक,बस स्टैंड,सदर बाजार, मोदी चौक होते नगर भ्रमण किया।
नगरपालिका चाम्पा व ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने किया आतिसी स्वागत
नगर भ्रमण कर राजकिरण दुग्गड़ उद्यान पहुंचने पर यादव परिवारों का आतिशी स्वागत किया उन्हें कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी व रैली को आगे के लिये रवाना किया।
यादव समाज के लिये खास जन्माष्टमी पर्व
पूरे यादव समाज अपने को श्री कृष्ण के वंशज के रूप में देखते श्री कृष्ण जी जन्म उत्सव उनके लिए खास होता।