रिपोर्टर-सुरेश कुमार यादव
जांजगीर चाम्पा-दिनों दिन विलुप्त हो रही छत्तीसगढ़ की पारंपरिक व मितान त्योहार भोजलीं पर्व को धूमधाम से मनाने हेतु ग्राम पंचायत कोसमन्दा में जय माँ दुर्गे सेवा संस्थान द्वारा गेहू का वितरण किया गया।जनपद सदस्य संजय रत्नाकार ने बताया कि पूर्व में चाम्पा क्षेत्र में ग्राम पंचायत कोसमन्दा में भोजलीं पर को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता था पर आधुनिकता की दौड़ में यह परंपरा विलुप्त होने की कगार पर थी जिसे जय माँ दुर्गे सेवा संस्थान द्वारा विलुप्त हो रही परंपरा को उठाने का काबिले तारीफ प्रयास है।संस्थान के कोषाध्यक्ष केशव कश्यप ने बताया कि एक हजार लोगों को गेहू की पुतकी बना का वितरित किया गया है। ग्रामीणों में उत्साह बना रहे इसके लिये इनाम भी रखा गया है।इसी तरह संस्थान के संरक्षक भरत कौशिक ने बताया कि यह महोत्सव व प्रतियोगिता का तीसरा वर्ष है।इसके गांव मुनादी कराकर गेंहू का वितरण किया गया ताकि बराबर रूप से सभी क्षेत्रों के लोगो तक वितरण हो सके।संस्थान के लोगो ने अधिक से अधिक संख्या में लोगो को सामिल होने की अपील किया है। संस्थान की इस प्रयास की प्रशंसा गांव में हो रही है। इस अवसर पर हरीश राठौर, सुरेश यादव, भागवत राठौर, कपिल राठौर, केशव कश्यप, गंगा श्रीवास,भरत कौशिक,महादेव साहू,श्याम केंवट,जीवन बरेठ,अमरनाथ कश्यप,विरेन्द्र कश्यप आदि सामिल हुवे।