नवीन जिला गौरेला पेण्ड्रा - मरवाही हेतु संशोधित आरक्षण अनुसार पूर्व में जारी DRDA भर्ती / MGNREGA / 2021-22 गौरेला - पेण्ड्रा - मरवाही दिनांक 21.09.2021 में जारी पद क्रमांक 9 लेखापाल ( जनपद स्तर ) को निरस्त करते हुए छ.ग. शासन , पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग , मंत्रालय , महानदी भवन नवा रायपुर , अटल नगर के पत्र के द्वारा नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 15.03.2021 द्वारा महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत स्वीकृत पदों को निरंतर रखने उपरान्त रिक्त पदों पर चयन हेतु शैक्षणिक अर्हता व मेरिट अंक के निर्धारण के अनुक्रम पर अधोलिखित पद व उनके सम्मुख दर्शाये विवरण अनुसार निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताएं के अर्हताधारी इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 31/01/22 सायं 05:30 बजे तक निम्न नियम एवं शर्तों अधीन आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में आमंत्रित किये