रिपोर्ट- ऋषिकेश मिश्रा
छत्तीसगढ़ मानव अधिकार जन जागरण फाउण्डेशन द्वारा 05/01/ 2022 को जिला जशपुर कांसाबेल ब्लॉक मुख्यालय में ब्लॉक कार्यालय का उद्घाटन किया गया है, जिसमें जशपुर जिला पदाधिकारियों द्वारा लोगों के समस्या का समाधान एवं भ्रष्टाचार को रोकथाम के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है,जिसमें आज दिनांक 07/01/2022 को छत्तीसगढ़ मानव अधिकार JJF के हेल्पलाइन नंबर से कॉल करके ग्रामीणों द्वारा जानकारी दिया गया जिसको छत्तीसगढ़ मानवाधिकार JJF के पदाधिकारी पत्थलगांव के तहसील सलाहकार -श्री मधु साय चौहान ,एवं बटाईकेला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेन्द्र पाल द्वारा पत्थलगांव तहसील के तमता धान खरीदी केंद्र पर अवैध धान विक्री की सूचना पाते ही धान केंद्र जाकर जांच पड़ताल किया गया जिसमें ध्यान केंद्र के अधिकारियों द्वारा बोला गया की कोई भी जिला से आकर कोई भी जिला में कृषक अपना धान को बिक्री कर सकता है, यह जानकारी देने पर संस्था के अधिकारी गण ने संस्था के प्रदेश अध्यक्ष सी०एस०चौहान जी को जानकारी दिया जिसमें सी0एस0चौहान ने तमता धान केंद्र पर कार्यवाही करने के लिए मार्गदर्शन दिया,जिसमे तत्काल पदाधिकारियों द्वारा तहसीलदार साहब को कॉल करके इस संबंध में जानकारी दिया गया जिसको तहसीलदार साहब द्वारा समय न गंवाते हुए तत्काल संज्ञान में लेते हुए 15 मिनट में ही तमता धान केन्द्र पहुंचे और वहां पर जांच पड़ताल किए जिसमें पाया गया कि रायगढ़ जिला के लेलूंगा तहसील के कृषक पत्थलगांव में गाड़ी भर भर के धान लाकर बिक्री कर रहे थे,जिसको तहसीलदार साहब के द्वारा जप्त किया गया है, उनके द्वारा संस्था को धन्यवाद दिया गया।