पत्थलगांव नवपदस्थ एसडीएम ने जनपद पंचायत में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर शहर के व्यापारियो की बैठक ली। इस बैठक के दौरान व्यापारियो ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर भारी चिंता जताई। साथ ही कहा कि कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रोन ने आम जनता की परेशानी बढ़ा दी है। जिससे लोगो को तरह तरह के उपायों को अपनाते हुए अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना आवश्यक है। अपील की गई कि मास्क,गमछा,रुमाल,सेनेटाइजर इत्यादि का इस्तेमाल कर बढ़ रहे संक्रमण पर लगाम लगाया जा सकता है।
इस दौरान नवपदस्थ एसडीएम आर.एस. लाल ने व्यापारियो से कहा कि देश भर में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है। मगर शहर वासियों को एहतियात बरतना बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य जनता की सेवा करना है संक्रमण के रोकथाम के लिए सभी आवश्यक उपायों को घरों-घरों में अपनाना है।
उन्होने कहा कि दुकानों में आ रहे ग्राहकों को भी बिना मास्क के अंदर प्रवेश ना करने दें, जिससे आपके स्वयं की सुरक्षा बनी रहे। साथ ही अपनी अपनी दुकानों के बाहर गोला बनाकर सामग्री देने की प्रक्रिया को अपनाए। शहर में भीड़ करना उचित नही होगा क्योंकि संक्रमण अब तेज़ी से फैल रहा है जितना हो सके एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाने का प्रयास करे। वही शहर में मास्क का उपयोग नही करने वालो पर जुर्माना काटने की बात भी कही गई है।
बैठक के दौरान एसडीओपी अलीम खान, नायब तहसीलदार जानकी काठले, टीआई एन.एल. राठिया, सीईओ आर. आर. पैंकरा, नगर पंचायत सीएमओ जिंतेंद्र बहादुर पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष सुचिता एक्का, सांसद प्रतिनिधि अंकित बंसल व शहर के व्यापारीगण और पत्रकार समेत अन्य मौजूद रहे ।