छत्तीसगढ़ में आज 35 हजार 705 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 2.97 प्रतिशत प्रदेश के 03 जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं 12 जिलें में 01 से 10 के मध्य कोरोना संक्रमित पाए गए
आज 04 जनवरी की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 2.97 प्रतिशत है
आज प्रदेश भर में हुए 35 हजार 705 सैंपलों की जांच में से 1059 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं ।
• प्रदेश में आज 04 जनवरी को 03 जिलों बेमेतरा , कोण्डागांव एवं नारायणपुर में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है । दंतेवाड़ा से 01 , बलौदाबाजार , बलरामपुर , बस्तर एवं कांकेर से 02-02 , बालोद एवं गरियाबंद से 03-03 , गौरेला पेंड्रा - मरवाही से 04 , धमतरी एवं मुंगेली से 05-05 , कबीरधाम एवं महासमुंद से 07-07 कोरोना संक्रमित पाए गए ।