प‍िछले 24 घंटे के भीतर द‍िल्‍ली सरकार ने न‍ियमों के उल्‍लंघन पर 5,066 लोगों का चालान काटा है...!इतना ही नहीं 45 लोगों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है. इन सभी चालानों को मिलाकर कुल 1 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया है. - Chhattisgarhkimunaadi.com

Breaking

Home Top Ad

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 9644565147,8889471190 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 9644565147,8889471190
हिंन्दी न्यूज |अंग्रेजी न्यूज|नौकरी|CGjobse.in|रायपुर|कोरोना|जशपुर|देेश-विदेश|राजनीतिक|हिंन्दी न्यूज |अंग्रेजी न्यूज|नौकरी|CGjobse.in|रायपुर|कोरोना|जशपुर|देेश-विदेश|राजनीतिक

सोमवार, 3 जनवरी 2022

प‍िछले 24 घंटे के भीतर द‍िल्‍ली सरकार ने न‍ियमों के उल्‍लंघन पर 5,066 लोगों का चालान काटा है...!इतना ही नहीं 45 लोगों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है. इन सभी चालानों को मिलाकर कुल 1 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया है.


Covid 19: द‍िल्‍ली पुल‍िस और ज‍िला प्रशासन नियमों का सख्‍ती के साथ पालन कराने की भी हरसंभव कोशिश में जुटा है. लेक‍िन न‍ियमों की अनदेखी करने वालों की संख्‍या हर रोज बढ़ रही है. प‍िछले 24 घंटे के भीतर द‍िल्‍ली सरकार ने न‍ियमों के उल्‍लंघन पर 5,066 लोगों का चालान काटा है. इनमें सबसे ज्‍यादा चालान मास्‍क नहीं पहनने पर 4,890 काटे गए हैं. इतना ही नहीं 45 लोगों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है. इन सभी चालानों को मिलाकर कुल 1 करोड़ 15 हजार 300 रुपए का जुर्माना लगाया गया है.


नई दिल्ली. द‍िल्‍ली में कोरोना संक्रमण (Corona virus) का लगातार बढ़ता जा रहा है. ओम‍िक्रॉन के मामलों में तेजी से इजाफा होने के बाद कोरोना संक्रमण भी खूब फैल रहा है. इस पर लगाम लगाने के ल‍िए द‍िल्‍ली पुल‍िस और ज‍िला प्रशासन नियमों का सख्‍ती के साथ पालन कराने की भी हरसंभव कोशिश में जुटा है. लेक‍िन न‍ियमों की अनदेखी करने वालों की संख्‍या हर रोज बढ़ रही है. प‍िछले 24 घंटे के भीतर द‍िल्‍ली सरकार (Delhi Government) ने न‍ियमों के उल्‍लंघन पर 5,066 लोगों का चालान काटा है. इनमें सबसे ज्‍यादा चालान मास्‍क नहीं पहनने पर 4,890 काटे गए हैं. इतना ही नहीं 45 लोगों पर एफआईआर भी दर्ज हुआ 


दि‍ल्‍ली सरकार की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक सार्वजनिक जगहों पर मास्‍क नहीं लगाने, सोशल ड‍िस्‍टेंस‍िंग का पालन नहीं करने और सार्वजन‍िक जगहों पर थूकने के मामले में 02 जनवरी को 5,066 चालान काटे गए हैं. इनमें सबसे ज्यादा चालान नॉर्थ, सेंट्रल और ईस्‍ट ज‍िलों में काटे गए हैं. नॉर्थ जिले में 735, ईस्‍ट में 615, साउथ-वेस्ट में 567, नॉर्थ-वेस्ट में 308, नई द‍िल्ली में 440 , साउथ-ईस्ट में 239, सेंट्रल में 647, वेस्‍ट में 476, नॉर्थ-ईस्‍ट में 296, साउथ में 350 और शाहदरा ज‍िला में 393 चालान काटे गए हैं. अकेले मास्‍क नहीं पहनने पर ही 4,890 चालान क‍िए गए 


इसके अलावा सोशल डिस्टेंस के उल्लंघन को लेकर चालान की बात करें तो कुल 128 चालान किए गए हैं. इसमें सबसे ज्यादा पश्चिमी जिले में 86 और नॉर्थ ज‍िले में 35 चालान हुए हैं. वहीं 6 चालान ईस्‍ट और एक नॉर्थ ईस्‍ट ज‍िला में भी सोशल ड‍िस्‍टेंस‍िंग का पालन नहीं करने पर काटे गए हैं. सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर भी 40 चालान किए गए हैं.


इनमें सबसे ज्‍यादा 29 चालान नई द‍िल्‍ली ज‍िला में क‍िए हैं और उत्तरी दिल्ली में 11 चालान हुए हैं. सार्वजन‍िक जगहों पर शराब, पान, गुटका व तंबाकू का सेवन करने पर 8 चालान क‍िए गए हैं. इन सभी चालानों की मिलाकर कुल 5,066 लोगों पर कार्रवाई हुई ज‍िन पर 1 करोड़ 15 हजार 300 रुपए का जुर्माना लगाया गया है.


जानकारी के मुताब‍िक सबसे ज्यादा जुर्माना उत्तरी जिले में 14 लाख 70 हजार रुपए के क‍िए गए हैं. इसके बाद मध्‍य ज‍िले में 12 लाख 94 हजार, पूर्वी जिले में 12 लाख 30 हजार रुपए और साउथ वेस्‍ट में 11 लाख 34 हजार रुपए के जुर्माने के चालान क‍िए हैं. सबसे कम जुर्माना के रूप में साउथ ईस्‍ट ज‍िला में 4 लाख 78 हजार रुपए के चालान क‍िए गए हैं.

"
"