बलरामपुर जिले के विकासखंड वाड्रफनगर में आने वाले ग्राम पंचायत गिरवानी में एक अजूबा चमत्कार जिससे मां कुदरगढ़ी का स्वरूप हुई हैं उत्पन्न
जानकारी के अनुसार लोगों का कहना है की ग्राम पंचायत गिरवानी में एक महिला को कई दिनों से सपनों में आ रही थी मां जिससे महिला ने स्वयं जाकर मां कुदरगढ़ी का स्वरूप प्रतिमा का पूजा अर्चना करना प्राम्भ की मां कुदरगढ़ी का स्वरूप हुई उत्पन्न जिससे लोगों में अत्यंत खुशी का माहौल और मां कुदरगढ़ी का स्वरूप प्रतिमा को दर्शन करने के लिए बहुत दूर-दूर के श्रद्धालु भक्तों का भीड़ उमड़ पड़ी है यह बता दु कि यहां श्रद्धालुओं का मनोकामना पूर्ण हो रही है और लोगों का यह भी कहना है कि जो भी लोग अपनी मन्नत मान कर जा रहे हैं उन लोगों का मां कुदरगढ़ी का स्वरूप मनोकामनाएं पूर्ण कर रही हैं
बलरामपुर से ब्यूरो अर्जुन प्रसाद गुप्ता