रिपोर्टर-सुरेश कुमार यादव
जांजगीर चाम्पा--धान खरीदी केंद्र क्रमांक 1040 प्राथमिक कृषि शाख सहकारी केंद्र कोसमन्दा में सोमवार को विधायक प्रतिनिधि शास्वत धर दिवान द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर श्रीफल तोड़कर धान खरीदी का शुभारंभ किया गया। विधायक प्रतिनिधि ने किसानों से चर्चा भी किया जिसमें किसानों ने बताया कि उन्हें टोकन पहले से ही प्राप्त कर लिये थे।आज शौभाग्य से पहले दिन ही धान बेचने का नाम आया।साथ मे उन्होंने बताया कि घर खाने के लिये अनाज रख कर शेष अनाज बेचने के लिये धान खरीदी केन्द्र लाये है।समिति प्रबंधक ने बताया कि बारदाना का व्यवस्था किया गया है।खरीदी केन्द्रों में किसानों की सुविधा का ख्याल रखा जावेगा।खरीदी केन्द्र प्रभारी छबी मन्नेवार ने बताया कि पहले दिन 367.60 क्विंटल धान खरीदी किया गया।इस अवसर पर शास्वत धार दिवान,समिति प्रबंधक मनोज साहू,खरीद केन्द्र प्रभारी छबी मन्नेवार, हितेश राठौर कर्मचारी, गजाधर कौशिक सरपंच कोसमन्दा, गौतम राठौर पूर्व सरपंच,रामरतन राठौर निगरानी समिति, कलेश राम राठौर, पुरुषोत्तम कश्यप, संजोग बरेठ,संतोष खरे,ओमकार यादव,रोहित राठौर, राजेश यादव,लाखन बरेठ,अमृत यादव,उत्तम कौशिक, बिरीछ राम राठौर, बद्री राठोर, सुरेश यादव सहित बड़ी संख्या में किसान सामिल हुवे।