आपको बताते चलें यह पूरा मामला कोरबा जिला पांम मांल संचालक विजय सोनी के द्वारा हमारे छत्तीसगढ़ के संस्कृति में भेदभाव करते हुए भारत के29 राज्यों में से केवल छत्तीसगढ़ राज्य के भेष भुषे गाने में ऐसा क्या नजर आया जो छत्तीसगढ़ को छोड़कर 28 राज्यों को सूचित किया गया है प्रदर्शन करने के लिएऔर हमारे छत्तीसगढ़ के धरोहर राष्ट्रीय भाषा छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया को मिट्टी में मिलाने में लगे हुए हैं
इनकी शिकायत कोरबा जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के पास की जा चुकी है शिकायत होने के बावजूद भी यदि उस पांम मांल कालेज के वार्षिकोत्सव में छत्तीसगढ़ के वेशभूषा गाने में भेदभाव किया तो अधिकारियों पर उठ सकते हैं सवाल देखिए विडियो