रायपुर 03 दिसम्बर 2021

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में नियोजन और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए अगामी 6दिसम्बर सोमवार को रोजगार कार्यालयपुराना पुलिस मुख्यालय परिसररायपुर में कुल 534 पदों की पूर्ति के लिए रोजगार मेला का आयोजन होगा।

उप संचालक रोजगार ने बताया कि इस रोजगार मेला में निजी क्षेत्र से ब्लूचिप जॉब्स प्रा.लिमि. रायपुरटॉप कैरियर सर्विसेस,अलर्ट एसजीएस. प्रा.लिमि.हकदर्शक इंप्रुवमेंट सॉल्युशन्स प्रा.लिमि. एवं जिप्पी हॉयर-रायपुर द्वारा सेल्स एक्सीक्यूटीव (पेटीएम)टेलीकॉलरएच.आर (महिला)मार्केटिंग मैनेजर (प्रिटिंग कंपनी)सेल्स मैनेजर (ई-कामर्स कंपनी). ड्रायवर,कुकहॉटल हेल्परवेटरट्रक डॉयवरसिक्युरिटी गार्ड,एकाउटेंटटैलीकॉलरकम्प्यूटर ऑपरेटरअसिस्टेंट सुपरवाईजरएजेन्ट केयर गिवरडिलिवरी सर्विस आदि के पदों पर न्यूनतम 8वीं से स्नात्तकोत्तरएम.बी.ए.,पी.जी.डी.सी.ए. वैद्य ड्रायविंग लायसेंसधारी एवं इंटीरियर डिजायनिंग में उत्तीर्ण योग्य अनुभवी आवेदकों की भर्ती की जाएगी। 

इन पदों के लिए वेतनमान हजार से 30 हजार रूपये की मासिक दर पर की होगी। अतः उक्त पदों पर भर्ती हेतु योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि पर अपने बॉयोडाटा के साथ सुबह 11 बजे से दोपहर बजे तक अपनी उपस्थिति दे सकते हैं। इस दौरान आवेदक को सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करते हुए रोजगार मेला में सम्मिलित होना होगा।