लैलूंगा विकासखंड के अंतर्गत लोहडापानी पंचायत माडो के पास हुई घटना लोहडापानी से कुपाकानी जाने वाली मार्ग में मोड पर बाइक चालक अनियंत्रित होकर चालक के द्वारा एक्सीडेंट हुआ है चालक का नाम है जय नाथ सिदार उनकी निवास गांव को कुपाकानी के रहने वाले हैं उनके साथ और एक व्यक्ति बैठा हुआ था वे सुरक्षित है चालक मोड में अनियंत्रित होकर गिर गए जिसमें उनके चेहरे में चोट हुई है बताया जा रहा है रोड खाली था और अनियंत्रित होकर बाइक सवार रोड से नीचे पत्थर में टकराया जिससे सिर पर गंभीर चोट आया है, रविंद्र कुमार चौहान ने उस मार्ग से पार हो रहा था तभी अनियंत्रित होकर गिरे हुए चालक से बात हुआ और तत्काल 108 को संपर्क करके समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लैलूंगा 108 की मदद से पहुंचाया गया ।
यह भी पढ़ें: आप के सितारे क्या कह रहे हैं। आज 9 दिसंबर 2021 दैनिक राशिफल में आप सभी 12 राशियों का भविष्यफल पढ़ सकते हैं.