रायगढ़ -आज शहीद विप्लव त्रिपाठी का एक झलक पाने व श्रद्धांजलि देने जिंदल हवाई पट्टी के पास हजारो की संख्या मे लोग पहुचे जैसे ही सेना का विमान शहीद जवान का पाथि॔व शरीर विमान से उतरा वहाँ उपस्थित लोग एक झलक पाने टुट पडे,वहाँ सेना के जवानो के दुवारा मान सम्मान के साथ सेना ने सलामी दी व तिरंगा झंडा पथि॔व शरीर के ऊपर डाला ,वहाँ उपस्थित भाजपा रायगढ़ सांसद श्री मति गोमती साय, रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े, लैलूंगा विधायक चक्रधर सिदार, कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल ,भाजपा के नेता गुरूपाल सिंह भल्ला, रायगढ़ कलेक्टर एसपी सहित पूरे शासकीय कर्मचारी उपस्थित थे
जैसे ही जिंदल हवाई पट्टी से पथि॔व शरीर रैली के साथ रायगढ़ निवास स्थल के लिये ले जाया गया , रायगढ़ के हर चौक चौराहों पर शहीद कर्नल को श्रद्धांजलि देने के लिए खड़े थे वह नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई, उसके बाद पार्थिव शरीर उनके निवास स्थल सिटी कोतवाली के पीछे लाया गया जहां पहले से ही लोग वाह उनके घर वाले उपस्थित थे इनके मां पिता का रो रो के बुरा हाल था फिर उनके घर से उनका पार्थिव शरीर रामलीला मैदान अंतिम दर्शन के लिए रखा गया जहां हजारों की संख्या में लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी, कलेक्टर एसपी विधायक सहित सभी अधिकारी ने फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी, रामलीला मैदान से निकलकर हंडी चौक,गद्दी चौक,गांजा चौक,चाँदनी चौक,होते हुये,सकि॔ट हाउस के पास स्थित मुक्ति धाम मे पुरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई जहा हजारो की संख्या में लोग ,और पुलिस जवान सहित सेना के जवान उपस्थित थे।