जशपुर कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में और जिला परिवहन अधिकारी के दिशा-निर्देश में परिवहन कार्यालय द्वारा आम जनता की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए वाहन चालक के लिये चालक लाइसेंस धारित करने हेतु जशपुर तहसील कार्यालय परिसर में 15 नवम्बर 2021 को लर्निंग लाइसेंस हेतु एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि शिविर में कुल 197 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 197 लर्निंग लाइसेंस प्रिंट कर आवेदकों को प्रदाय किया गया।