रिपोर्टर-सुरेश कुमार यादव
जांजगीर चांपात पंचायत कोसमन्दा व्यास मुहल्ला में गुरुवार को कलश यात्रा, मूर्तिस्थापना,देव आह्वान के साथ 9 दिवसीय श्याम कार्तिक महोत्सव का प्रारंभ किया गया।कलश यात्रा पंडाल स्थल से प्रारम्भ मुख्य मार्ग से होते हुवे बंधवा तालाब से पानी भरकर वापस अपने स्थान पर पहुंच कर समापन किया गया। समिति के अध्यक्ष महेंद्र कौशिक उर्फ सुल्तान ने बताया कि श्याम कार्तिक पूजन का यह तृतीय वर्ष है लोगो पूजा को भारी उत्साह दिखाई दे रही है।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 17 से 19 तक तीन दिवसीय मड़ाई मेला का आयोजन किया गया है। 16 से जसगीत जगराता,17 को आर्केस्टा,18 को पुनः जसगीत जगराता व 19 को गम्मत का कार्यक्रम रखा गया।व्यापारी बंधुओ से निवेदन किया है कि समय से पहले पहुंच अपना स्थान सुरक्षित कर ले।समिति अध्यक्ष महेंद्र कौशिक, उपाध्यक्ष ललित राठौर कोषाध्यक्ष सुनील साहू,मोहन कश्यप,सचिव गुलशन श्रीवास,रूपेश यादव सहसचिव-धनजय व व्यास कश्यप को नियुक्त किया गया है।आचार्य खिलेश्वर वैष्णव जी होंगे।