पत्थलगांव प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा मणिपुर घटना में शहीद हुए बीपीओ और उनके परिजनों के प्रति पत्थलगांव रेस्ट हाउस में 2 मिनट का मौन धारण कर रायगढ़ नगर के प्रतिष्ठित व वरिष्ठ पत्रकार सुभाष त्रिपाठी के बडे़ सुपुत्र असम राइफल्स में पदस्त कर्नल विप्लव त्रिपाठी के निघन को दुःखद बताते हुवे श्रद्धासुमन अर्पित किया, इस दौरान सदस्यों ने रेस्ट हाउस से इंदिरा चौक तक मौन रैली निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस दौरान सरंक्षक विजय त्रिपाठी, सुरेंद्र चेतवानी, प्रेस क्लब के अध्यक्ष नीरज गुप्ता, मुकेश बंसल, जितेंद्र गुप्ता, शिव प्रताप सिंह राजपूत, अंकित बंसल, बबलू तिवारी, सौरभ त्रिपाठी,निशमुद्दीन खान, मौजूद थे, रैली के इंदिरा चौक पहुंचते ही स्थानीय नागरिकों ने भी श्रद्धांजली सभा मे शामिल होकर चौक में भी शहीद परिवार को श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पे सदस्यों ने कहा कि इस घटना में शहीद हुए कर्नल विप्लव त्रिपाठी और उनके परिजन को हम भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर परिवार को इस कठिन दुख के घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।