राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री सरजियस मिंज ने कुनकुरी जनपद पंचायत के सभाकक्ष में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दूरस्थ अंचल के लोगों को भी लाभांवित करने के लिए कहा है। अधिकारियों को स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्र, आश्रम छात्रावासों का नियमित निरीक्षण करके बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता, आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण आहार वितरण की जानकारी, आश्रम-छात्रावासों में अधीक्षकों की उपस्थिति सहित अन्य गतिविधियों की जानकारी लेने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि कुपोषण को दूर करने के लिए पालकों को जागरूक करें और आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से बच्चों को पौष्टिक आहार देने के लिए कहा है साथ ही अन्य विभागीय योजनाओं की भी विस्तार से समीक्षा की। इस अवसर पर कुनकुरी एसडीएम श्री रवि राही सहित विकाखण्ड स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।