जशपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने आज फरसाबहार विकासखण्ड के ग्राम पंचायत केरसई और सिंगीबहार का निरीक्षण करके मनरेगा के तहत किए जा रहें कुआं निर्माण, गौठान के वर्मी कम्पोस्ट टैंक निर्माण, जल जीवन मिशन के तहत गांव में पेयजल की सुविधा सहित अन्य कार्य का अवलोकन करके जानकारी ली और अधिकारियों को निर्माण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं।