जशपुर जिले के पत्थलगांव में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा व भाजपा कार्यकर्ताओ ने कार्यक्रम प्रभारी जिला पंचायत सदस्य सालिक साय के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओ ने छः सूत्रीय मांगों को लेकर पत्थलगांव तहसील स्तर पर आंदोलन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदेश में किसानों को हो रही समस्या पर राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम तहसीलदार पत्थलगांव को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान सालिक साय ने कहा कि प्रदेश में बारिश रुक रुक कर व कही अधिक कही ज्यादा होने के कारण किसानों को इस बार अकाल के संकट का सामना करना पड़ रहा है, लगभग 15 साल से अधिक समय के बाद ऐसी स्थिति निर्मित हो रही है । जब फसल को इतना अधिक नुकसान पहुंचने की आशंका है, इस संकट के समय शासन की वादाखिलाफी और उदासीनता से किसानों की तकलीफ और अधिक बढ़ रही है।
प्रदेश में बिजली संकट, खाद समस्या आदि की कृत्रिम कमी के कारण भी हालात और विकराल हो रहे हैं।
संकट के इस समय में हम आज किसानों की समस्या पर 06 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ राज्यपाल के नाम तहसीलदार पत्थलगांव को ज्ञापन देकर शासन को निर्देशित कर मांग पूरा करने का अनुरोध कर रहे है। यदि मांग जल्द पूरी नही होती है तो सड़क पर किसानो के साथ उतरकर इससे भी विशाल आंदोलन किया जाएगा जिसके जिम्मेदार शासन प्रशासन स्वयं होंगे।
06 सूत्रीय मांग इस प्रकार है:-
1.हमारे तहसील को सूखाग्रस्त घोषित करे.
2.किसानों को प्रति एकड़ 15 हज़ार रुपया मुआवजा दिए जाएं.
3. खाद की कालाबाजारी पर पूर्णतः लगाम लगे,सोसाइटियों में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध हो.
4.किसानों के लम्बित पम्प कनेक्शन तुरंत दिए जायें.
5.घोषित - अघोषित सभी बिजली कटौती तुरंत रोकी जाय.
6.घोषणा पत्र में किये वादे अनुसार किसानों को दो वर्ष का बकाया बोनस दिए जायें.
इस दौरान कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य सालिक साय,भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल,जिला मंत्री रेणु विश्वास,किसान मोर्चा जिला महामंत्री मिथलेश लकड़ा,पूर्व मंडल अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि मनीष अग्रवाल, संजय लोहिया, संजय अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष रोशन प्रताप सिंह,महामंत्री रामनिवास जिंदल,रूपसिंह राठिया,जय प्रताप सिंह,उपाध्यक्ष विकास शर्मा,सोसिअल मीडिया प्रभारी मनोज नारंगे,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अंकित बंसल,भूषण वैष्णव,जिला कार्यसमिति सदस्य सुनील गर्ग, महाविद्यालय सांसद प्रतिनिधि महेश गुप्ता, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष जयपाल सिंह राजपूत,चेतन श्रीवास,महामंत्री सौरभ शर्मा,शुभम बंसल,उपाध्यक्ष नरेश यादव,बालकुमार नारंगे,मंडल मंत्री सुरेश साहू,हिमांशु शर्मा, विजय विश्वास , महिला मोर्चा भुनेश्वरी बेहरा , अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष प्रशांत एक्का समेत सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।