छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री दास महंत रामसुंदर दास जी महाराज दिनांक 16 सितंबर को जिला कबीरधाम के दौरे पर थे।
इस दौरान वहां गौशाला निरीक्षण और शेड निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुवे श्री महंत जी के साथ छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य शेखर त्रिपाठी समेत अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार राजेश्री दास महंत महाराज कबीरधाम जिले के पंडरिया के समीप स्थित ग्राम रमतला पहुंचकर श्री बम्हनदाई गोपाल गौशाला का निरीक्षण किया यहां लगभग 154 गोवंश सरंक्षित है निरीक्षण के साथ-साथ उन्होंने सेड निर्माण का भूमिपूजन भी किया लोगों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए अपने संदेश में राजेश्री महंत जी महाराज ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के मुखिया श्री भूपेश बघेल अधिक से अधिक संख्या में गौशाला का निर्माण करना चाहते हैं ताकि राज्य में गौ माताओं को संरक्षित किया जा सके इसके लिए आप लोग आगे आकर सेवा भावना से कार्य करना चाहते हैं तो छत्तीसगढ़ राज्य गौसेवा आयोग आपका सहयोग करने के लिए तत्पर है ,उन्होंने कहा कि जिस सेड का निर्माण आप लोग गौ माता के लिए करने जा रहे हैं वह अच्छा साफ स्वस्थ एवं हवादार बने इसका विशेष ध्यान रखें । ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े, इस मौके पर गौ सेवा आयोग के सदस्य शेखर त्रिपाठी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि कि मैं 1977 से राजनीति में हूं लेकिन परम पूज्य महाराज जी के जैसे सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले किसी भी व्यक्ति को आज तक नहीं देखा हूं इनकी जितनी भी प्रशंसा करूंगा वह कम ही है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि गौ सेवा सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है और इस महत्त्वपूर्ण सेवा कार्य मे हमारी सहभागिता मेरे लिए गौरवान्वित की बात है।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने कहा कि केवल एक वर्ष के कार्यकाल में महन्त जी महाराज हमारे कबीरधाम जिले में छह बार गौशाला निरीक्षण पर आ चुके हैं। हम आशा करते हैं कि वे प्रत्येक माह यहां दौरे पर आयें ताकि हम कार्यकर्ताओं का उत्साह बना रहे। पंडरिया नगर पंचायत के नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति पत्र कांग्रेस के कार्यकर्ता घनश्याम साहू को अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ईश्वर दास वैष्णव, मुकुंद कश्यप, राकेश तिवारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जायसवाल जी, राजेश शुक्ला, गोविंद वैष्णव, छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग से एम एल साहू, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी गण, पुलिस प्रशासन के लोग तथा ग्राम वासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
आयोग के सदस्य त्रिपाठी ने ग्रह ग्राम लौटने के दौरान रास्ते में मौजूद गोठानो का किया निरीक्षण
कार्यक्रम के पश्चात अपने गृह जिला जशपुर लौटते वक्त गौ सेवा आयोग के सदस्य श्री शेखर त्रिपाठी ने रास्ते में पड़ने वाले अनेकों गौठानो का निरीक्षण किया एवं वहां मौजूद गोवंश की सुविधा एवं स्वास्थ्य संबंधी का जायजा लिया इस मौके पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि गौठान में रखे जाने वाले मवेशियों को आहार और अन्य मामले में परेशानी ना होने पाए इसके लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि छग में भूपेश सरकार 'ग्राम स्वराज' के विचार को साकार करने की दिशा में काम कर रही है उन्होने बताया कि गौधन न्याय योजना भूपेश सरकार की महत्त्वपूर्ण योजनाओं में से एक है जहां गोवंश के संरक्षण, संवर्धन को लेकर सुव्यवस्थित गौठान निर्माण के साथ रोका- छेंका अभियान चलाकर सड़कों पर विचरण करने वाले मवेशियों को सीधे गौठान पर रखने की व्यवस्था बनाने के अलावा 2 रुपए प्रतिकिलो में गोबर खरीदी कर गौपालकों की आमदनी में वृद्धि कर रही है।