जशपुरनगर। जशपुर की बेटी सुमन ताम्रकार एक बार फिर न सिर्फ जशपुर का बल्कि प्रदेश और देश का मान बढ़ाया है। सुमन ने युनाम चोटी जिसकी ऊँचाई 6111 मी हैं उसपर सुमन ने सफलता पूर्वके चढ़ाई पूरी कर ली है। चढाई और इस मकसद को पूरा कर अब सुमन घर लौट रही है। इस चोटी पर उसने अलपाईन माउंटेनीरिंग टेक्नीक् सी की। अलपाईन माउंटेनीरिंग एक कठिन चढाई है जहां सबके लिए यह करना आसान नहीं होता है। इसमें २ या २ से अधिक लोगो का ग्रुप होता हैं, इसमें एक्सपीडिशन की तरह कोई कंपनी क्लाइम्ब् या ट्रैक कराने नही ले जाती, बल्कि सब कुछ खुद से करना होता है। अतः सारा रिस्क खुद का होता हैं और सारे फैसले, सारी व्यवस्था खुद करनी होती हैं, जिसे सुमन ने पूरा किया। उल्लेखनीय है कि सुमन छत्तीसगढ़ की पहली महिला पर्वतारोही है जिसने alpine mountaineering technique से पहाड़ चढ़ा है। उसकी सफलता पर मां रमा ताम्रकार ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि बेटी ने ना सिर्फ जशपुत बल्कि पूरे प्रदेश और देश का मान बढ़ाते हुए, बेटियों को आगे बढ़ने के लिए एक आदर्श प्रेरणा दी है, जिसका अनुकरण सभी अभिभावकों को करना चाहिये।
मंगलवार, 6 जुलाई 2021

जशपुर की बेटी छत्तीसगढ़ की शान सुमन की देखिये ऊंची उड़ान, बढ़ाया देश का मान......
Tags
# जशपुर
Share This

About Jhaskritan yadav
जशपुर
टैग्स:
जशपुर