पत्थलगांव के वार्ड नं 04 और 02 में आज सभी राशन कार्डधारकों को अम्बेडकर नगर में दवा लेपित मच्चरदानियो का वितरण किया गया
साथ ही आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ता व मितानिनों ने मलेरिया का टेस्ट कर सभी को वेक्सीनेशन के लिए भी प्रेरित किया..
इस दौरान राशन कार्ड धारकों को परिवार में रह रहे सदस्यों के अनुसार सिंगल लेयर,डबल लेयर, व ट्रिपल लेयर की मच्चरदानियाँ वितरण की गई
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक ललित यादव और वार्ड नं 04 के पार्षद सतीश अग्रवाल और वार्ड 02 पार्षद की उपस्थिति में सभी को मच्चरदानियाँ वितरण की गयी..
ग्रामीण स्वा. संयोजक ललित यादव ने सभी राशन कार्डधारकों को मच्चरदानि का उपयोग समझाते हुए कहा कि यह दवा लेपित मच्चरदानी मलेरिया के प्रकोप को रोकने के लिए लाभकारी होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि वेक्सीनेशन करवाना सभी को अनिवार्य है और किसी भी प्रकार की अफवाहों को ध्यान ना दिया जाए...
ज्ञात हो कि राज्य शासन की योजनान्तर्गत यह मच्चरदानियाँ बांटी जा रही है..
इस दौरान आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ता चंपा टांडे, दिलेश्वरी बघेल, सोमती लहरे, सहायिका ललिता टांडे और मितानिन गीता बंजारे, रामकुमारी कुर्रे अन्य उपस्थित रहे..