छत्तीसगढ़ में आज 33 हजार 789 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.9 प्रतिशत . आज 07 जुलाई की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.9 प्रतिशत है । आज प्रदेश भर में हुए 33 हजार 789 सैंपलों की जांच में से 330 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं । कोरोना से बचाव के लिए अब तक 1.03 करोड़ टीके लगाए गए • कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में अब तक ( 6 जुलाई तक ) 1 करोड़ 02 लाख 76 हजार 003 टीके लगाए गए हैं । प्रदेश के 85 लाख 10 हजार 215 लोगों को इसका पहला टीका और 17 लाख 65 हजार 788 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं । प्रदेश में 3 लाख 8 हजार 930 स्वास्थ्य कर्मियों , 03 लाख 15 हजार 996 फ्रंटलाइन वर्कर्स , 45 वर्ष से अधिक के 48 लाख 11 हजार 032 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 30 लाख 74 हजार 257 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है । वहीं 2 लाख 40 हजार 634 स्वास्थ्य कर्मियों , दो लाख 14 हजार 004 फ्रंटलाइन वर्कर्स , 45 वर्ष से अधिक के 12 लाख 30 हजार 019 तथा 18 से 44 आयु वर्ग के 81 हजार 131 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं । छ.ग. राज्य में कोरोना के इलाज हेतु उपलब्ध बिस्तयें की जानकारी लिंक https://govthealth.cg.gov.in/ के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है । 05 सितम्बर 2020 के बाद हुए कोविड जांच की रिपोर्ट website : www.cghealth.nic.in पर आप देख सकते है
बुधवार, 7 जुलाई 2021

Home
कोरोना
क्षेत्रीय खबरें
छत्तीसगढ़ में आज 33 हजार 789 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.9 प्रतिशत.... पढ़िए पूरी खबर..
छत्तीसगढ़ में आज 33 हजार 789 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.9 प्रतिशत.... पढ़िए पूरी खबर..
Tags
# कोरोना
# क्षेत्रीय खबरें
Share This

About Jhaskritan yadav
क्षेत्रीय खबरें
टैग्स:
कोरोना,
क्षेत्रीय खबरें