सूरजपुर योजना अंतर्गत कार्यरत 30 बैंक सखियों को आज कलेक्ट्रेट जन संवाद कक्ष में कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह एवं , जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव की उपस्थिति में जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बैंक सखियों को सीएससी द्वारा प्रदाय मार्को डिवाइस दिया गया। - Chhattisgarhkimunaadi.com

Breaking

Home Top Ad

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 9644565147,8889471190 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 9644565147,8889471190
हिंन्दी न्यूज |अंग्रेजी न्यूज|नौकरी|CGjobse.in|रायपुर|कोरोना|जशपुर|देेश-विदेश|राजनीतिक|हिंन्दी न्यूज |अंग्रेजी न्यूज|नौकरी|CGjobse.in|रायपुर|कोरोना|जशपुर|देेश-विदेश|राजनीतिक

मंगलवार, 27 जुलाई 2021

सूरजपुर योजना अंतर्गत कार्यरत 30 बैंक सखियों को आज कलेक्ट्रेट जन संवाद कक्ष में कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह एवं , जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव की उपस्थिति में जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बैंक सखियों को सीएससी द्वारा प्रदाय मार्को डिवाइस दिया गया।




 बैंक सखियों को सीएससी द्वारा प्रदाय किया गया मार्को डिवाइस

बैंक सखियों के द्वारा किया गया 11 करोड़ से अधिक का ट्रांजैक्शन


सूरजपुर/27 जुलाई 2021/ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान जिला सूरजपुर योजना अंतर्गत कार्यरत 30 बैंक सखियों को आज कलेक्ट्रेट जन संवाद कक्ष में कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह एवं , जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव की उपस्थिति में जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बैंक सखियों को सीएससी द्वारा प्रदाय मार्को डिवाइस दिया गया।  

बिहान योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवा का विस्तार किए जाने के उददेश से स्व-सहायता समूह की महिलाओं को बैंक सखी के रूप में प्रशिक्षित कर तैयार किया गया है, इन बैंक सखियों के द्वारा अत्यंत दुर्गम दूरस्थ और बैंक विहीन क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है। पूर्व में कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार इन बैंक सखियों का ग्राम पंचायतवार रोस्टर तैयार किया गया है जिसके अनुसार ग्राम पंचायतों में बैंक सखी नियमित रूप से बैठकर ग्राम पंचायत स्तर पर सभी प्रकार को बैंकिंग सेवाएं जैसे राशि का आहरण, राशि ट्रांसफर एवं अन्य सुविधाएं (पेंशन, मजदूरी भुगतान) दी जा रही है जिससे ग्रामीण जनों को बैंक आने-जाने में लगने वाला खर्च और समय की बचत हो रही है।

  विगत 4 माह के दौरान इन बैंक सखियों के द्वारा रिकॉर्ड 11 करोड़ से अधिक का ट्रांजैक्शन किया गया है। बैंक सखियों द्वारा हाल ही में संपन्न कृषक पखवाड़े में भी उपस्थित रहकर वहां बैंकिंग सेवाएं ग्रामीणों को दी गई। आज जिला पंचायत में आगामी कार्य योजना कार्य विस्तार एवं लेन-देन बढ़ाने के साथ सभी बैंक सखियों की आय बढ़ाने पर चर्चा की गई जिसमें जिलें की समस्त बैंक सखियां उपस्थित थे।

"
"