मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारी महानायक चंद्रशेखर आजाद को 27 फरवरी उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि चंद्रशेखर आजाद का जीवन आज भी हजारों युवाओं को प्रेरित करता है। उनका देशप्रेम और साहस अनुकरणीय है। आजाद का संकल्प था कि ब्रिटिश सरकार के सामने कभी घुटने नहीं टेकेंगे। उन्होंने अपना संकल्प टूटने नहीं दिया और देश के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी। आजाद का बलिदान खाली नहीं गया। उन्होंने हजारों युवाओं के अंदर क्रांति की ज्वाला जला दी और वे स्वतंत्रता संग्राम में कूद पड़े। बघेल ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जैसे माटीपुत्रों का बलिदान अमूल्य है, जिसका ऋण कभी चुकाया नहीं जा सकता।