जशपुर जिले में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत विभिन्न ट्रेडों में बेरोजगार शिक्षित युवक-युवतियों को निःशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा हैं। युवाओं को सिलाई मशीन, कम्प्यूटर ऑपरेटर, फायर फाइटर फोर्स, इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन के टेªड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला प्रशासन ने 20 प्रवासी मजदूरों को कोरोना काल में जी फोर एस सिक्योरिटी सर्विसेस में प्लेसमेंट के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
इसी कड़ी में कौशल विकास योजना के तहत् युवाओं को 04 माह का आवासीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण समापन उपरांत समस्त प्रशिक्षित युवाओं को जी फोर एस सिक्युरिटी सर्विसेस में रोजगार मिला है और सभी युवाओं को निःशुल्क आवासीय सुविधा के साथ प्रतिमाह 10 हजार रूपए का वेतन भी प्राप्त हो रहा है।