डोम समाज कल्याण संघ ने संगठन के गठन प्रक्रिया को लेकर कांसाबेल मंगल भवन में आयोजित जिला जशपुर सरगुजा के पदाधिकारियों का बैठक सम्पन्न हुआ जहां कल्याण संघ के पदाधिकारी तथा झारखंड से भी सम्मानीय बंधु मौजुद रहे, वहीं बैठक में डोम समाज कल्याण संघ के प्रधान संचालक श्री बलभद्र नायक ने युवा मोर्चा के गठन पर युवाओं को समाज के कार्य में अधिक सहयोग देने पर कहा कि युवा हमारे समाज के रीढ़ की हड्डी के समान है, यदि हम युवाओं को समाज के सभी कार्य में सहयोगिता रखते हैं, तो समाज बहुत ही जल्द सुसंगठित सुसंस्कारी शिक्षित हो कर आगे की ओर की और सस्क्त समाज का निर्माण हो सकता है। बैठक में समाज के सरगुजा जिला, जशपुर जिला के अध्यक्षों ने जाति-त्रुटि डोम डोमरा की बात भी बैठक संचालन के पास रखी गई तथा डोम समाज के धरोहर जोड़ा नगाड़ा नगर वन के बारे में भी चर्चा हुई जहां संगठन के प्रभारी कार्यकर्ताओं ने कहा कि डोम का जाति प्रमाण पत्र बन रहा है, पर डोमरा त्रुटि का नहीं बन रहा है। अनुसूचित जाति आयोग अपने प्रक्रिया का सारा कार्य कर दिया है। इस लिए अपने क्षेत्रीय विधायक को लेकर सरकार के पास बात रखना है, तथा डोम समाज के धरोहर जोड़ा नगाड़ा नगर वन की जांच एवं पुरातात्विक घोषित करवाने के लिए भी अनुसूचित जाति आयोग जब सामाजिक सम्मेलन में आते थे। तब ज्ञापन सौंपा गया है। उसकी जांच प्रक्रिया जारी है, लेकिन कोरोना काल लॉकडाउन के वजह से कार्य स्थगित रहा होगा, इस संबंध में भी जिला- कलेक्टर से डोम समाज कल्याण संघ ने कलेक्टर महोदय जी चर्चा करके जानकारी लेते हुए, शासन के पास बात रखना है, कहके समाज के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से चर्चा किया गया बैठक में डोम समाज कल्याण संघ के प्रधान संचालक - श्री बलभद्र नायक , उपाध्यक्ष-लरसु राम मिर्धा, सचिव अबिर साय संगठन प्रवक्ता-बन्धन राम नायक, चुनाव आयोग सचिव -देवलाल राम नायक सामाजिक - सनेश्वर नायक,जंगम नायक, शोभिनाथ नायक जशपुर जिला अध्यक्ष, सत्यनारायण नायक सरगुजा जिला अध्यक्ष ,चन्द्रावती नायक महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष,अनिद कुमार नायक जिला मिडिया प्रभारी, मोहन नायक महा मंत्री कुरडेग प्रखंड ,निलाम्बर नायक पूर्व महामंत्री, फुलेश्वर नायक, गंगा राम नायक जिला उपाध्यक्ष , इन्दर साय नायक ब्लाक अध्यक्ष कांसाबेल , जितिया राम नायक ब्लाक अध्यक्ष बगीचा , श्रीमती मनप्यारी नायक कांसाबेल , राजेश्वर बिहारी, रितु नायक, मनखु राम नायक, गनेश नायक, नेहरू नायक , सिदार नायक, हीरालाल नायक , नरेश नायक अध्यक्ष युवा मोर्चा , अगम नायक , सुन्दर नायक , सुखराम नायक , बिहारी नायक , पिन्टु राम नायक युवा मोर्चा बगीचा , और भी डोम समाज कल्याण संघ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं युवक , युवतियां तथा महिलाएं बैठक में उपस्थित रहे ।
सोमवार, 13 सितंबर 2021

Home
जशपुर
डोम समाज कल्याण संघ ने संगठन के गठन प्रक्रिया को लेकर कांसाबेल मंगल भवन में आयोजित जिला जशपुर सरगुजा के पदाधिकारियों का बैठक सम्पन्न हुआ
डोम समाज कल्याण संघ ने संगठन के गठन प्रक्रिया को लेकर कांसाबेल मंगल भवन में आयोजित जिला जशपुर सरगुजा के पदाधिकारियों का बैठक सम्पन्न हुआ
Tags
# जशपुर
Share This

About Jhaskritan yadav
जशपुर
टैग्स:
जशपुर