जशपुरनगर 06 जुलाई 2021
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना 2021-22के अन्तर्गत जिले के युवाओं को स्व-रोजगार स्थापितकरने एवं आत्मनिर्भर बनानेहेतु www.kviconline.gov.in में आवेदन 31जुलाई 2021 तक आमंत्रित किया गया है।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक नेबताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनाअंतर्गत अधिकतम स्वीकार्य लागत विनिर्माण व उद्योगइकाइयों के लिए 25 लाख, सेवा इकाइयों के लिए 10लाख रुपए है। परियोजना लागत का अधिकतम 35प्रतिशत् तक अनुदान दिया जाना है। विनिर्माण अंतर्गतबेकरी, मसाला, ईट, दोना पत्तल, स्टील, वुडन फर्नीचर,फेब्रिकेशन, अगरबत्ती, पोहा निर्माण एवं सेवा अंतर्गतफोटो स्टूडियो, ब्यूटीपार्लर, सायकल मरम्मत, टेंटइत्यादि कार्य शामिल है।
इस हेतु आवश्यक दस्तावेज में आधार कार्ड, शैक्षणिकयोग्यता प्रमाण-पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, जाति, निवास, ग्रामपंचायत, नगरीय निकाय का अनापत्ति एवं जनसंख्याप्रमाण-पत्र, पासपोर्ट साईज फोटो अनिवार्य होगा।आवेदकों को समस्त दस्तावेजों के साथ दो प्रतियों मेंजमा किया जाना होगा। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्रजमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2021 तकजिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र जशपुर में जमा करसकते है।