बेमेतरा/छत्तीसगढ़
किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में मातर-मंडई के कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में राउत नाचा पर किसान नेता योगेश तिवारी जमकर थिरके। बेमेतरा जिले के ग्राम नेवनारा में मातर-मंडई का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आसपास के ग्रामों से हजारों की संख्या में ग्रामीण सम्मिलित होकर मातर-मंडई व राउत नाचा का आनंद लिया।छत्तीसगढ़ राज्य के कई पारंपरिक त्योहारों में से मातर भी एक महत्वपूर्ण त्यौहार है। जो कि दीपावली के बाद गांव में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। जिसमें छोटे बड़े गांव में मेला लगता है और रावत नाच और कई कार्यक्रम रखा जाता है जहां लोगों की काफी भीड़ और उत्साहित देखी जाती है। वैसे ही उत्साह के साथ बेमेतरा जिले के ग्राम नेवनारा में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मातर कार्यक्रम नेवनारा के चंडी मंदिर में रखा गया। जो कि काफी मान्यता मंदिर है यहां पर लोग दूर-दूर से अपनी मन्नत मांगने आते हैं यह मंदिर काफी प्राचीन और मान्यता है इस मंदिर में कई भगवान की मूर्तियां स्थापित की गई है। जहां पर आसपास के गांव के लोग भी आए हुए थे। गांव के मातर के कार्यक्रम में किसान नेता योगेश तिवारी मातर में सम्मिलित हुए। जो कि किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में यह मातर का कार्यक्रम रखा गया था। ताकि लोग दीपावली बाद मातर का त्यौहार उत्साह पूर्वक मना सके और सालों से चली आ रही छत्तीसगढ़ की जो रीति रिवाज है जो हमारी सांस्कृतिक धरोहर है उसे बनाएं रख सके.........।
बाईट........(1) योगेश तिवारी
(किसान नेता)
जिला संवाददाता ममता ग्वाल वंशी बेमेतरा